Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांडा फोड़

– आठ लाख रुपये की नकली शराब बरामद

बस्ती । जिले की एसओजी, सर्विलासं, आबकारी व हर्रैया पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई, जब ज्वाइंटन आपरेशन में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का उन्होंने भांडा फोड़ दिया। मुखबिर की सूचना की गई कार्रवाई में चार अभियुक्तों को 800 लीटर रेक्टी फाईड स्प्रीट व 325 लीटर कच्ची शराब (कुल 1125 लीटर) जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान चारो अभियुक्तों के पास से 2080 रुपये बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद राजभर, भजिमन उर्फ कुकुन निवासी ग्राम पिनेसर थाना हर्रैया, गोली राजभर निवासी ग्राम पिपरी थाना दुबौलिया, राजू गुप्ता निवासी नरायनपुर तिवारी थाना हर्रैया के रहने वाले हैं, इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी मृत्युजंय पाठक, एसओ हर्रैया विकास यादव, आबकारी निरीक्षक संजय कुमार, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, एसआई सुरेश यादव आदि शामिल रहे।