Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 33 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दिया प्रशस्ति पत्र

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) बीते शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीष भदौरिया, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रामप्रकाश यादव क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा* की उपस्थिति में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के प्रथम चरण का चुनाव दिनांक 15.04.2021 को सकुशल सम्पन्न कराने में चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर पर्चा दाखिला, चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना की समाप्ति तक दिन रात्रि अत्यन्त परिश्रम व लगन के साथ अपने कर्तव्यों व दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों / निर्देशों का कडाई से अनुपालन कराया गया व क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर शान्तिपूर्ण वातावरण में निर्विघ्नरुप से चुनाव सम्पन्न कराने वाले 33 पुलिसकर्मियों को उनके योगदान सेवाओं की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आशा प्रकट की गयी कि पुरस्कार प्राप्त अधिकारी / कर्मचारी भविष्य में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन निष्ठा / निष्पक्षता पूर्वक करते हुए पूर्ण मनोयोग व सूझबूझ के साथ विभाग को उच्च कोटि की सेवाएं प्रदान करते रहेंगे । अधिकारियों / कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा -अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री सन्तोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री अम्बरीष भदौरिया, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री रामप्रकाश, निरीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान श्री त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद श्री मनोज कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्री श्रीप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री रवीन्द्र कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बखिरा श्री रोहित प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक बेलहरकला श्री अनिल कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा श्री विनय कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेडियों श्री मनोज कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री हरेश तिवारी, थानाध्यक्ष महुली श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 मीडिया सेल श्री अमित कुशवाहा, प्रभारी चुनाव सेल उ0नि0 श्री प्रभात सिंह, प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी मेंहदावल श्री नत्थू प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री राकेश कुमार मिश्रा, प्रभारी आरटीसी उ0नि0 श्री जनार्दन पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर (ग्रेड-ए) श्री सर्वेन्द्र सिंह व श्री अहमद रजा तथा चुनाव सेल के हे0का0 श्री अनिल कुमार शर्मा, हे0का0 बलवन्त सिंह, का0 सुजीत कुमार, का0 सुनील यादव, का0 संजीव कुमार दूबे, का0 उमेश चन्द्र यादव, का0 सुमित शर्मा को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया* ।