Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

वैदिक यज्ञ के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया

बस्ती। आर्य समाज नई बाजार बस्ती के तत्वाधान में आज से घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ का संकल्प लेकर करोना वायरस के उन्मूलन व इससे बचाव के लिए वैदिक यज्ञ के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अंतर्गत आज आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती से यज्ञ यात्रा निकाली गई जिसका उद्घाटन ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने किया। इस हवन को देखकर लोगों को लग रहा था कि कोरोना इस यज्ञाग्नि में जलकर समाप्त हो रहा है तभी लोग श्रद्धापूर्वक आहुतियाँ देने के लिए खासे उत्सुक दिखे पर आयोजक शोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाते हुए आहुतियाँ दिला रहे थे।

इस अवसर पर ठेले पर हवन कुण्ड रखकर औषधीय सामग्री से हवन करते हुए आर्य समाज के कार्यकर्ता सुर्तीहट्टा से निकलकर नरहरिया, रानी पोखरा, नई कालोनी, नई बाज़ार होते हुए पुनः आर्य समाज परिसर में यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इसके अलावा अब तक विभिन्न कालोनियों में लगभग 15 स्थानों पर इस तरह के आयोजन किये जा चुके हैं साथ ही कई घरों में हवन सामग्री तैयार करके दी जा चुकी है जिससे कोरोना की राकथाम की जा सके। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री व घी से आहुतियां दीं। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य ने लोगों को बताया कि सभी प्रकार के वायरस, जीवाणु और कवक से बचाव के लिए यज्ञ सामग्री में अनेकों जड़ीबूटियों का प्रयोग किया गया है जो कि आर्युवेद के अनुसार जीवाणुओं व विषाणुओं को नष्ट करने में सक्षम हैं, इन औषधीय जड़ीबूटियों में जावित्री, जायफल, तेज पत्र, चिरायता, भीमसेनी कपूर, अगर, तगर , नागरमोथा, इंद्रजौ, गूगल, बड़ी तथा छोटी इलायची, धूप, लौंग, तुलसी, नीम, पीला तथा सफेद चंदन, हल्दी, देसी खांड, तिल नागकेसर आदि वायरस, जीवाणु एवं फंगल नाशक औषधियां डाली गई। हवन सामग्री में विशेष रूप से गिलोय, तुलसी, नीम, लौंग, किसमिस में सूखे मेवे के साथ चंदन का तेल व गुग्गुल मिला कर दी गई औषधियों से वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही रोग नाशक औषधियां जलकर श्वास के माध्यम से भीतर प्रवेश कर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कई गुना बढ़ा देती हैं जिससे शरीर में कोई भी वायरस शरीर के संपर्क में आते ही निष्क्रिय हो जाता है। आचार्य देवव्रत व राधेश्याम आर्य ने साफ सफाई व सावधानियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए आमजनमानस से अपने घरों में नित्य यज्ञ करने का संदेश दिया। आदित्य नारायण गिरी, घनश्याम आर्य, गणेश आर्य, उपेन्द्र आर्य व राधा देवी ने यज्ञ घृत सामग्री, समिधा व ठेले की व्यवस्था कर यज्ञ कुण्ड को घर घर ले जाकर लोगों से आहुतियाँ दिलाईं। राजेन्द्र जायसवाल कोषाध्यक्ष आर्य समाज ने बताया कि अभी अगले तीन दिनों के लिए इस कार्यक्रम को बनाया गया है यदि जनता की एक सहयोग मिला तो कार्यक्रम को और बढ़ाया जाएगा। स्थानीय लोगों में यज्ञ में काफी उत्साह दिखाया और सपरिवार आकर यज्ञ में आहुतियाँ दीं।