Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

बिछड़े हुए धर्मेन्द्र के लिय मसीहा साबित हुए ग्राम प्रधान रणजीत

बिछड़े हुए युवक को भोजन , कपडा दे कर मिलाया परिवार से

बस्ती। (संवाददाता) थाना क्षेत्र कप्तानगंज के कौड़ीकोल खुर्द प्रधान रणजीत ने बहराइच जिले के धर्मेन्द्र कुमार ग्राम बंजरिया गोपालपुर के एक परिवार से बिछड़े हुए युवक को मिलाया परिवार से। बता दे की 5 तारिक को एक युवक को कौड़ी कोल बुजुर्ग में इधर – उधर लोगो ने भटकते हुए देखा। जानकारी में पाया गया की लड़का परिवार से बिझाड़ गया है। भीड़ देखा तो रोने लगा। जिससे पाया गया की लड़का मानसिक रूप से ठीक नहीं है| जब की दूसरे दिन 6 तारिक की सुबह जागने के बाद आप बीती बताने लगा जिसमे अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार , पिता का नाम ननकू बताया ।
धर्मेन्द्र ने बताया कि हम अपने घर का रास्ता भूल गए है और घर का पता मुझे अच्छे से नही पता। जानकारी मिलने पर कौड़ीकोल प्रधान रणजीत अज्ञात को अपने घर ले गये और इस युवक को भोजन , कपड़ा और रहने के बिस्तर दिया| लोगो ने उस के परिवार और पते की जानकारियां प्राप्त करने का बहुत कोशिश किया परंतु नही मिला तभी लोगो ने जानकारी के लिए जेब चेक किया तो पाया की उसके घर में फोन नम्बर लिख पड़ा है जिससे प्रधान ने फोन कर युवक के घरवालों को जानकारी दिया। घरवालो ने बताया कि लड़के का मानसिक संतुलन ठीक नही है यह काफी दिनो से गायब है और युवक की खोजबीन की जा रही थी लेकिन कही पता नही चला । धर्मेन्द्र कुमार के परिवार वाले ने प्रधान रणजीत को मिलने के लिए धन्यवाद दिया । मौके पर प्रधान रणजीत, हरिभान चौधरी, संजय प्रजापति, उमापति आदि गांववासी मौके पर उपस्थित रहे ।