Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

नही बदली मुस्तफाबाद गांव बदहाल की सूरत

कांटे/संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) खलीलाबाद विकासखंड के ग्राम सभा डड़वा के ग्राम मुस्तफाबाद की बदहाल सूरत आज तक नहीं बदली जिसमें गांव के बीच भी बीचो-बीच सरकारी हैंडपंप गायब है। और पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसमें गांव में घुसते ही सिर्फ कीचड़ और कूड़ा कचरा ही दिखाई देता है गांव के निवासी मोहम्मद सैयद खान ने बताया कि सरकारी हैंड पंप का ऊपर का हिस्सा जो लेकर गए हैं यह ग्राम प्रधान की लापरवाही से हुआ है और जो गांव में बनी नाली है। जो पूरी तरह से जाम है और सफाई कर्मी 4 या 6 महीने में कहीं 1 बार आते है अपना कोटा पूर्ति करके चले जाते है। अभी हाल ही में रास्ते के बगल नाली को मुझे साफ़ कराना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बीच में जो बंजर गड्ढे बने हुए हैं उसमें जो घर-घर शौचालय बने हुए उसका पानी उस गड्ढे में आता है जिससे बीमारियां फैल रही हैं जिसकी वजह से घर के नल का पानी मुश्किल हो गया है। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने मीडिया के माध्यम से अपील कि है कि इस मामले को जल्द जल्द संज्ञान में लिया जाए