Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

राम रसोई जरूरत मंदो को मुहैया करा रहा है भोजन

बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा भारती के माध्यम से अस्पतालों,सेवा बस्तियों में भोजन का वितरण लगातार जारी है। संघ के कार्यकर्ता घर घर जाकर रोगी तथा तीमारदारों एवं जरूरतमन्दों को भोजन व जलपान करा रहे हैं । राम रसोई रामबाग से भोजन तैयार कर प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी भोजन पैकेटों का वितरण कर रहे हैं।संघ के अपील पर कार्यकर्ता कोविड-19 में जगह जगह सेनीटाइजर, मास्क ,वितरण तथा प्रतिदिन मुहल्लों को सैनिटाइजेशन के साथ-साथ घर-घर हवन भी निरंतर करा रहे है। जिससे इस विषाणु पर काबू पाया जा सके। वही शाम को बिस्किट व पानी का वितरण भी चल रहा है। संघ के अधिकारी विभाग प्रचारक लालजीभाई भाई ने बताया कि यह कार्य इस महामारी में चलता ही रहेगा ।संघ कार्य समाज रूपी ईश्वरीय कार्य है। ऐसा मानकर बस्ती के सभी वर्गों का सहयोग इस पुनीत कार्य में लगातार मिल रहा है । कार्यकर्ताओं की टीम लोगों से ऑनलाइन काउंसलिंग कर उनके मनोबल को बढ़ाने में भी लगी हुई है। तथा प्रचार वाहनों के माध्यम से सभी को टीका लगाने का प्रचार भी हो रहा है । ….भारत जीतेगा ……करोना हारेगा ……ऐसा नारा लेकर संपूर्ण देश में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों द्वारा स्वयंसेवक देश सेवा में लगे हैं । सेवा कार्य में निरंतर सुनील मिश्रा ,प्रहलाद मोदी ,सुमित पांडे ,संतोष सिंह ,सुभाष शुक्ला, अभिनव श्रीवास्तव ,जितेंद्र यादव, लालजी भाई, अनुराग शुक्ला ,राजकुमार ,हरिशत्रिपाठी ,डॉक्टर हरेंद्र सिंह ,डॉ डीके गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुधांशु त्रिपाठी ,सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं ।