Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना संक्रमितों व जरूरतमंदों की सेवा में जुटे संघ के स्वयंसेवक

सिद्धार्थनगर।(राना प्रताप श्रीवास्तव) कोरोना की दूसरी लहर ने जहाँ तबाही मचा रखी है । संक्रमितों की संख्या इतनी बढ़ गई कि अस्पतालों में जगह और स्वास्थ्य कर्मी भी कम पड़ने लगे। संक्रमण के इस कालखंड में पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर द्वारा भी “राष्ट्रव्यापी सेवा कार्य अभियान ” के अंतर्गत विभाग सेवा प्रमुख श्री देवी प्रसाद जी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर के इमरजेंसी वार्ड मेंं, रेलवे स्टेशन व सिंहेश्वरी मंदिर समेत अन्य जगहों पर लगातार कई दिनों से संक्रमितों व जरूरतमंदों को भोजन का वितरण कर रहे हैं। जिसमें जिला कार्यवाह श्री शिवेंद्र सिंह जी, राम नारायन जी ,नगर प्रचारक श्री विनय जी, नगर विस्तारक श्री प्रशान्त जी, थरौली शाखा के मुख्य शिक्षक श्री अंकित जी समेत अनेक कार्यकर्ता बंधुओं की भूमिका उल्लेखनीय रही।