धनघटा विधायक गणेश चौहान ने खलीलाबाद के जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का जाना कुशल क्षेम
संतकबीरनगर:-धनघटा विधायक गणेश चौहान ने आज खलीलाबाद के जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना व बीमारी के संबंध में चल रहे उपचार को लेकर परिजनों से संवाद स्थापित किया. बतादें की इन दिनों धनघटा विधायक गणेशचौहान का जिला अस्पताल पर निरीक्षण करना व मरीजों से मुलाकात कर उनके कुशल छेम जानना लगा रहता है। वहीं विधायक गणेश चौहान ने जिला अस्पताल में साफ सफाई व मरीज के बेहतर इलाज का हवाला देते हुए मौजूद डॉक्टर को निर्देशित किया। वहीं विधायक ने बताया कि जिला अस्पताल पर अक्सर मरीज को देखने के लिए वह आया करते हैं कहीं से कोई समस्या किसी को न आने पाये ऐसा प्रयास उनके द्वारा किया जाता है। वहीं उन्होंने बताया की इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की मरीज को कोई कमी आए तो बे हिचक मदद करने के लिए धनघटा विधायक गणेश चौहान ने फोन पर बात करने की बात भर्ती मरीजों से कहीं। आपको बता दे धनघटा विधायक गणेश चौहान क्षेत्र की जनता में बराबर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सबके दुखों सुखों में सम्मिलित होकर सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्र की जनता के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां को बताते नजर आते हैं। हॉस्पिटल का निरीक्षण हो, या लोगों के बीच में पहुंचाना, इन सब बातों को लेकर विधायक के इस अनोखी पहल को देख क्षेत्र व जनपद की जनता उनकी तारीफ करती नजर आ रही है।