Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

शांति भंग की आशंका ने मुकामी पुलिस द्वारा आठ गिरफ्तार

कप्तानगंज/बस्ती।(अरुण कुमार)रविवार को पुलिस महकमे द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के अंतर्गत थाना क्षेत्र के 8 व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में मुकदमा पंजीकृत कर पाबंद किया गया। जिसके अंतर्गत विनोद कुमार यादव ,श्रवण कुमार यादव पुत्र गण सोमई यादव निवासी रखिया, रामप्रताप पुत्र रामलाल निवासी मझाउवा चौबे, विजय कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम गनेश चौधरी, हरिशंकर चौधरी पुत्र बाबूलाल चौधरी, प्रेम नाथ चौधरी पुत्र राम तीरथ चौधरी, दुर्गा दीन पुत्र निर्मोही निवासी रेवा नकटीदेई बुजुर्ग व राज किशोर पुत्र अजय कुमार निवासी महाराजगंज थाना कप्तानगंज बस्ती को प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह की अगवाई में गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी हरैया के न्यायालय भेज दिया गया।