Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सैनिया चौराहे पर कार की ठोकर से बाइक सवार दो घायल

दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग सैनिया चौराहे पर एक अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवायाI घटना की तहरीर दीपक चौरसिया ने देकर गाड़ी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर सैनिया मस्जिद के पास बीती रात करीब 7:30 बजे एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें हरिवंशपुर निवासी राजेश चौरसिया पुत्र उमाशंकर चौरसिया घायल हो गये हो। वहीं बाइक पर पीछे बैठा एक को हल्की चोटे आई है। वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार चालक ने मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष बिंदेश्वरी में त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया जहां पर इलाज हो रहा है घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। घायल के बड़े भाई दीपक चौरसिया ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही मांग की है।