Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बकरी चराने के विवाद में हत्या

गौर/बस्ती(अखिलेश यादव )बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहिया मे खेत मे बकरी चराने के विवाद 8 को लेकर एक युवक की गांव के ही मनबढ़ दबंगों ने पीट पीट के कर दी हत्या बेलहिया निवासी नूरअली (26) की गांव के सीवान में दबंगों ने कर दी बेरहमी से पीट पीट कर हत्या मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर शुरू की घटना की जांच पड़ताल सूचना पाकर पहुंचे एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों से ली जानकारी मौके पर एसपी आशीष श्रीवास्तव के अलावा सीओ हरैया शेष मणि उपाध्याय और गौर पुलिस मौजूद खबर लिखी जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।