Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

हरीश द्विवेदी ने कोविड के संबंध में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

बस्ती।माननीय सांसद हरीश द्विवेदी ने महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० नवनीत कुमार और कैली अस्पताल के सीएमएस डॉ० जी एम शुक्ल के साथ बैठक कर कोविड की स्थिति की समीक्षा किया और इसके प्रभावी नियंत्रण हेतु अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर उसे शीघ्र चालू करने के निर्देश भी दिए।

श्री द्विवेदी ने बताया अभी तक कैली में ऑक्सीजनयुक्त बेडों की संख्या 240 थी, जिसमें 110 और बेडों की वृद्धि कर अब कैली में 350 ऑक्सिजनयुक्त बेड उपलब्ध हैं, अब अस्पताल में बेडों की कोई कमी नहीं है। रेमडीसीवीर इंजेक्शन और अन्य मेडिकल सप्लाई की भी कोई कमी नहीं है। हम नियमित रूप से प्रतिदिन सभी अस्पतालों में खाली बेडों के बारे में जानकारी भी सार्वजनिक रूप से साझा कर रहे हैं।

इस मौके डॉ० अनिल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता भावेष पाण्डेय एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।