Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

रोजगार के सवाल पर सपा नेताओं ने पकौड़ा तल कर किया विरोध प्रदर्शन

बस्ती । बेरोजगारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर रोजगार के सवाल को लेकर मुखर विरोध किया। गुरूवार को समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन और यूथ बिग्रेड के पूर्व अध्यक्ष मो. आमिर के संयोजन में गांधीनगर चौराहे के निकट पकौड़ा तलकर विरोध प्रदर्शन किया। पकौडा तलने के साथ ही युवा रोजगार के सवाल को लेकर हाथों में तख्तियां लिये हुये थे।
सपा नेता अब्दुल मोईन ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा हर मोर्चे पर विफल है। युवाओं की नौकरियां छीन रही है उत्तर प्रदेश की सरकार नौकरियों में 5 वर्ष के संविदा का कानून लाने जा रही है। मांग किया कि युवाओं को नौकरी दो या कुर्सी छोड़ दो।
पकौड़ा तलकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में सपा के विधानसभाध्यक्ष मो. सलीम, चिन्टू, अनस अंसारी, रहमान सिद्दीकी, रवि यादव, आशीष वर्मा, मुजम्मिल, अरवाज आदि शामिल रहे।