Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है अन्नपूर्णा रसोई

बस्ती। अन्नपूर्णा रसोई 10 मई से जनपद में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी। बता दें कि पिछले वर्ष लॉक डाउन के दौरान अन्नपूर्णा रसोई की टीम के सदस्यों ने आगे आकर लोगों की काफी मदद की थी, एवं हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया था। अन्नपूर्णा रसोई के संयोजक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने निर्णय लिया है कि कल से हम लोग कोविड-19 संक्रमित या होम कोरेन टाइन परिवार को निशुल्क भोजन उनके घर पर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह यदि कोई जरूरतमंद आपके आसपास है तो हमें फोन कर इसकी सूचना दे सकते हैं। अन्नपूर्णा रसोई की टीम कल से जिला अस्पताल बस्ती के साथ ओपेक चिकित्सालय कैली में मरीजों के तीमारदारों को भी निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी। जिसके लिए अन्नपूर्णा रसोई की टीम ने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं यदि किसी को भी जरूरत हो तो वह – 9839300013, 9956937111, 8318253007, 9307275050, 7704041033, 9838280618 पर फोन कर सकते हैं।