Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मेंहदावल तहसील क्षेंत्र में लॉकडाउन फेल,बाजारों मे लग रही भीड़

मेंहदावल/संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह) कोरोना महामारी का भय लगातार बढ़ है रहा हैं। पॉजिटिब की संख्या में हर दिन इजाफा देखा जा रहा हैं। लोगो को बिना कार्य घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही हैं। उसके बाद भी लॉकडाउन के दौरान लोगो का हुजुम बाजारो में देखा जा रहा हैं। शासन द्धारा लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानों को न खोलने का निर्देश हैं वह भी शटर डाउन कर कपडा व्यवसायी कपड़ा बेचते नजर आ रहे हैं। हालात यह हैं कि लॉकडाउन की व्यवस्था यहां पूरी तरह फेल नजर आ रही हैं।
मेंहदावल क्षेंत्र में लॉकडाउन का पालन करा पाने में प्रशासन फ्लाप नजर आ रहा हैं। मेंहदावल नगर ही नही बखिरा थानाक्षेंत्र का नन्दौर बाजार व बेलहरकलां थानाक्षेंत्र का लोहरसन व सांथा में लोग घरो मे रहने की जगह सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। दो गज की दूरी मास्क हैं जरुरी व घरो में रहने जैसे नसीहत बेकार हो रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता के कारण लॉकडाउन का लगातार उलंघन हो रहा हैं। घरो में रहकर कोरोना चैनपुल को तोड़ने की जगह सड़कों पर भीड़ बढाकर संक्रमण को दावत दिया जा रहा हैं। अब लॉकडाउन के दौरान बाजारों मे बढती भीड़ को लेकर प्रशासन को सख्त रुख व कार्यवाई के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता प्रबुद्ध वर्ग को महसूस हो रहा हैं। क्षेंत्र में अब तक संक्रमण के कारण एक दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो चुकी हैं वही बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज आईसोलेसन मे हैं। उसके बाद भी लोगो द्धारा सड़कों पर निकलना सामाजिक दूरी का उलंघन करना व लॉकडाउन के नियमों का पालन न करना संक्रमण की संख्या को बढ़ा रहा हैं। उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शासन द्धारा निर्देशित व जिला प्रशासन द्धारा लॉकडाउन के दौरान प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्देश के विपरित बिना प्रमिशन व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जायेगी। बिना आश्यकता सड़क पर भीड़ लगाने वालों का औचक निरीक्षण व कार्यवाई का निर्देश दिया गया हैं।