Wednesday, June 26, 2024
साहित्य जगत

बस्ती जनपद के स्थापना दिवस पर सभी बस्ती जनपद वासियों को बधाई व शुभकामनाएं ।

राम,कबीर,बुद्ध की धरती

बस्ती भूमि महान है
सत्य अहिंसा का गौरव
हम सरयू की संतान हैं ।

गुरू वशिष्ठ की भूमि है ये
रघुकुल के कुलपूज्य हुए
लक्ष्मण,राम का गुरूकुल है
पढ़ कर पुरूषोत्तम पूज्य हुए ।
पौराणिक स्थल मखौड़ा,
मखभूमि महान है,
सत्य अहिंसा का गौरव
हम सरयू की संतान हैं ।

ऋषि उद्दालक की तपोभूमि
ये लालगंज के घाट हैं
महाभारत कालीन पंडूलघाट
इसके भी निराले ठाठ हैं
हम कर्मनिष्ठ हम मतवाले
ये मनवर नदी महान है ।
सत्य अहिंसा का गौरव
हम सरयू की संतान हैं।

इधर बसा छावनी बाजार
वह पीपल का है पेंड़ जहाँ
आजादी के दीवानें
जिसपर चढ़ फाँसी झूले हैं
ऐतिहासिक महुआडाबर,
इस भूमि की पहचान है ।
सत्य अहिंसा का गौरव
हम सरयू की संतान हैं ।

यहीं अमोढ़ा की रानी
अंग्रेजों से जूझी थी
अपनी छोटी सेना लेकर
रणभूमि में कूदी थी
महारानी तलाश कुवँरि
बस्ती की शान है ।
सत्य अहिंसा का गौरव
हम सरयू की संतान हैं ।

सर्वेश्वर दयाल की जन्मभूमि
राजेन्द्र प्रसाद,बच्चन
के पुरखों की धरती है
यहीं हुए आचार्य शुक्ल
हे बस्ती तुझे प्रणाम है ।
सत्य अहिंसा का गौरव
हम सरयू की संतान हैं ।

राम,कबीर,बुद्ध की धरती….

अनुरोध कुमार श्रीवास्तव
बस्ती,उत्तर प्रदेश