Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय बभनान में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी वेबीनार आयोजित

बभनान/बस्ती। आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय बभनान गोंडा में भूगोल विभाग के तत्वावधान में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी वेबीनार आयोजित हुआ। जिसका विषय था “आर्थिक विकास और पर्यावरण: संभावनाएं एवं चुनौतियां”। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के. शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात आयोजन सचिव डॉ श्रवण कुमार शुक्ल ने वेबीनार का विषय प्रवर्तन किया उन्होंने बताया कि संप्रति समूचा विश्व महामारी के दौर से गुजरते हुए भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। आर्थिक विकास में आए दिन नई -नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं, अतः विकास और पर्यावरणीय संपन्नता दोनों को ध्यान में रखना जरूरी है ।
वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए. आर. सिद्दीकी विभागाध्यक्ष, भूगोल इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयाग ने अपने वक्तव्य में बड़ी गंभीरता के साथ आर्थिक विकास के प्रमुख पक्षों को बताते हुए नियोजन के तीन स्तरों वृहद, मध्यम एवं सूक्ष्म को अपनाने पर बल दिया ।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के भूगोल विभाग के प्रोफेसर ए0पी0 मिश्रा ने स्थानीय संसाधनों के समुचित विकास करने पर बल दिया तथा बताया कि कृषि सेक्टर ही बेरोजगारी एवं आवश्यकता पूरा कर सकता है। अंतिम वक्ता डॉ डी0के0 गुप्ता पूर्व प्राचार्य, एलबीएस महाविद्यालय गोंडा ने विकास के विविध आयाम पर चर्चा करते हुए जलवायु के अनुरूप कृषि कार्य करने तथा द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लागू करने पर बल दिया।
अंत में संगोष्ठी के सहसंयोजक डॉ अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ कमलेश कुमार, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल, श्री विक्रम पांडे, स्कंद कुमार शुक्ल समेत अन्य विद्वान उपस्थित थे।