Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी के निर्देश पर 100 नये जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद

बस्ती।*अरूण कुमार)जिले में कोविड-19 के मरीजो के लिए आक्सीजन व्यवस्था को सुदृृढ करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मेडिकल कालेज द्वारा 100 नये जम्बो आक्सीजन गैस सिलेण्डर खरीदे गये है, जो आज शाम प्राप्त हो गये है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज पहुॅचकर आक्सीजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक करके वहाॅ संसाधनों की समीक्षा भी किया था। सीएमएस डाॅ0 सोमेश द्वारा यह बताया गया कि यहाॅ पर कोविड मरीजो के इलाज के लिए कुल 300 बेड है जिसमें से 200 पर पाईपलाइन द्वारा आक्सीजन पहुॅचाने की व्यवस्था है। शेष 100 बेड पर सिलेण्डर द्वारा आक्सीजन पहुॅचायी जाती है।
जिलाधिकारी ने 100 नये आक्सीजन सिलेण्डर खरीदने का निर्देश दिया था, जो आज प्राप्त हो गये है। इस संबंध में खरीद अधिकारी डाॅ0 अनिल यादव ने बताया कि कुल 500 जम्बो सिलेण्डर खरीदने का आर्डर कम्पनी को दिया गया है, जिसमें से 100 आज प्राप्त हो गये। 100 सिलेण्डर अगले 03 दिन में प्राप्त हो जायेंगा। इससे हमारा आक्सीजन का बैकअप सिस्टम मजबूत होगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया है कि 30 बेड का अतिरिक्त वार्ड कोविड संक्रंमित मरीजो के लिए तैयार किया जाय। उन्होने इसका निरीक्षण भी किया। उन्होने आक्सीजन कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि आक्सीजन का मिसयूज न हो। इसके लिए उन्होने एसडीएम सदर तथा उनके सहयोगी अधिकारी को आक्सीजन की मानीटरिंग करने का निर्देश भी दिया है।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, सीएमएस डाॅ0 सोमेश, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डीएसओ रमन मिश्र, सीओ आलोक प्रसाद, डाॅ0 अनिल यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।