Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

निर्वाचन अधिकारी का होमवर्क ठीक ना होने से परेशान हुए कार्मिक – संजय द्विवेदी

सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी का होमवर्क ठीक ना होने से फ्रंट लाइन कार्मिकों को ढ़ेरों कठिनाई का सामना करना। चुनाव में पहली बार देखा गया कि टीम रवानगी स्थल व बैलेट बॉक्स जमा करने के भिन्न-भिन्न स्थान बनाये गए थे, जिसका दुष्परिणाम कार्मिकों को देर रात तक भुगतना पड़ा। सुरक्षा व यातायात पुलिस की लापरवाही सारी हदें पार कर गयी। जाम के कारण देर रात तक बैलेट बॉक्स जमा करने के लिए दो से तीन किलोमीटर पैदल जाना पड़ा, फिर वापसी में तीन किलोमीटर दूर रवानगी स्थल पर मोटर साइकिल व कार लेने जाना पड़ा।उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बूथों पर तैनात कार्मिकों के रहने-खाने की व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया। पोलिंग पार्टी बूथ से रवाना होने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल लेकर बूथ से गायब हो गए।श्री द्विवेदी ने कहा कि पंचायत चुनाव में कार्मिकों के आने जाने की सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखा गया, यही नहीं कई अतिरिक्त कर्मचारियों को बिना प्रशिक्षण के ड्यूटी पर भेज दिया गया। पूरे जनपद में किसी भी विद्यालय पर चुनाव से पहले बूथ का निर्माण नहीं किया गया था, जिसके कारण भी कार्मिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है। हैंसर बाजार व सेमरियावां में तैनात कार्मिकों को सर्वाधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। श्री द्विवेदी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व था कि कोरोना संक्रमण काल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात फ्रंटलाइन वर्कर के सुविधाओं का ध्यान रखें, लेकिन चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिकों को जितना परेशान होना पड़ा है, कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।