Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में कटेश्वर पार्क को बंद करने के लिए ज्ञापन सौपा

बस्ती। बस्ती जिले में लगातार कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसके अभी भी जिम्मेदार व आम जनता लापरवाही पर उतारू है बता दें कि जिले में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है, वही आज बस्ती नगर पालिका परिषद के दर्जन भर सभासदों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कटेश्वर पार्क को बंद किए जाने की मांग की है। सभासदों ने कहा कि जिस तरीके से जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में कटेश्वर पार्क जिले में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा वाहक बन सकता है। कटेश्वर पार्क में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग परिवार व बच्चों के साथ आते हैं, जबकि पार्क के अंदर लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के अक्सर देखते हैं वही पार्क में लगे विभिन्न मनोरंजन के साधन चाहे वह टॉय ट्रेन हो, झूले हो इलेक्ट्रिक कार हो या अन्य संसाधन एक ही साधन को पूरे दिन में दर्जनों की संख्या में लोग प्रयोग करते हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन जिम्मेदार अभी भी इस मामले में सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं कहीं जिम्मेदारों की लापरवाही पूरे जनपद वासियों को भारी न पड़ जाए। ज्ञापन के दौरान दिनेश गुप्ता,मीरा राय,कृष्ण गोपाल चौधरी, पूनम श्रीवास्तव , मोहम्मद इदरीश, कृष्ण कुमार पांडे, माया देवी, शालू यादव,प्रफुल्ल श्रीवास्तव,आशा देवी, दीप आनंद श्रीवास्तव , विशाल शुक्ला मौजूद रहे।