Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात कारणों से कूड़े के ढ़ेर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टाला

हर्रैया/बस्ती।नगर पंचायत हरैया के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही एक बाार फिर साामने आयी है। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। किसानों की दसों बीघा फसल जलने से बच गयी। बता दें कि रविवार दोपहर वार्ड नंंबर 1 अम्बेडकर में नगर पंचायत द्वारा एकत्रित कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते कूड़ा धू-धू कर जलने लगा। सोशल मीडिया के माध्यम से घंंटो बाद नगर पंचायत कर्मियों को जानकारी हुुई तो आग पर काबू पाया। कुुुशल इस बात है कि आग बेकाबू होने से पहले लोगों की मदद से बुझा दिया गया। देेखरेख की जिम्मेदारी जिसके ऊपर है वे दोपहर की तपती धूप में किसी कमरे बैठ कर आराम फरमा रहे होते हैं। यह लापरवाही सिर्फ इस लिए है कि इनको निर्देश देने वाला कोई अधिकारी( ईओ) नहीं है। 18 मार्च से ही ईओ का पद रिक्त चल है।