Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री तक पहुंचा चर्च कम्पाउण्ड से उजाड़े गये व्यापारियों का मामला

विधायक संजय प्रताप ने किया दुकानों को खुलवाने की मांग

बस्ती। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर चर्च कम्पाउण्ड से उजाड़े गये व्यापारियों की दुकानांें को पुनः स्थापित कराये जाने, सील की गई दुकानों को खुलवाये जाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि उन्हें व्यापारियों ने अवगत कराया है कि वे लोग पिछले तीस वर्षो से नियमित किराया देकर रोजी रोजगार कर रहे थे जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन नजूल का बताते हुये दूकानों को ध्वस्त करा दिया। एवं कुछ दूकानों पर अनधिकृत रूप से ताला लगाकर सील कर दिया। सिविल लाइन में स्थित गिरिजाघर बिट्रिश समय से निर्मित है जिसके चारो ओर सड़क है। चर्च और दूकानदारों के द्वारा जिला प्रशासन को लगातार पत्र लिखा जा रहा है किन्तु प्रशासन मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है जिसके कारण दुकानदारों का परिवार भुखमरी के कगार पर है।
विधायक संजय प्रताप ने आग्रह किया है कि इस प्रकरण में चर्च कम्पाउण्ड से उजाड़े गये व्यापारियों की दुकानांें को पुनः स्थापित कराकर सील की गई दुकानों को खुलवाया जाय जिससे व्यापारी जिविकोपार्जन कर सकें। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।