Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती-मुसाफिर

बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड के धरमूपुर में तैनात राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विश्वनाथ वर्मा को मंगलवार को शिक्षकों ने न्याय पंचायत स्तर पर कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा में सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई दिया। शिक्षकों ने भेंट में धार्मिक पुस्तक, अंग वस्त्र आदि भेंट करते हुये उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती। सेवा निवृत्ति के बाद निश्चित रूप से स्वस्थ समाज की रचना में वे अपना योगदान देंगे। शिक्षक शिक्षा मित्र सेवा समिति के प्रदेश प्रभारी सन्तोष कुमार भट्ट ने कहा कि विश्वनाथ वर्मा जैसे शिक्षक प्रेरणा के श्रोत हैं। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह ने कहा कि शिक्षक की जीवन आखिरी सांस तक समाज के कार्य आता है।

विदाई समारोह में मुख्य रूप से लक्ष्मण दूबे, राजेश चौधरी, रामचन्द्र यादव, गिरजेश चौधरी, विनय प्रकाश, सुमन, अनीता द्विवेदी, सुनीता गोस्वामी, नूरीन फातिमा, गरिमा, शिवांगी, शिल्पी, रोमी सिंह, स्वर्णिमा, प्रतिभा, वंदना, विभा आदि शिक्षक शामिल रहे।