Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल एव स्ट्रांग रूम अति संवेदनशील बूथों एवं ब्लॉक मुख्यालय का किया निरीक्षण

दुबौलिया/बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में मतगणना स्थल भिउरा इंटर कालेज का जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इसके बाद अति संवेदनशील बूथों एवं ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्रों के विक्री का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।

मंगलवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दुबौलिया ब्लॉक के जय प्रभा इंटर कालेज भिउरा के स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कालेज के कमरे में पहुंच कर निरीक्षण किया। कमरे की खिड़कियों में प्लाईबोर्ड लगाकर बन्द करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अति संवेदनशील बूथ खुशहालगंज का निरीक्षण कर लोगों के साथ बैठक कर जानकारी ली व उन्हें चेतावनी भी दी कि शांति भंग जैसे मामलों में निरुद्ध किये जाने वाले लोग इस धारा को कम न आंके किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें कठोर दंड का भी प्रावधान है। ऐसे में चुनाव के दौरान क्षेत्र व समाज में शांति बनाए रखें व शांति से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें। ब्लॉक मुख्यालय दुबौलिया पर पहुंचकर नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला की तैयारियों का निरीक्षण किया । संबंधित कर्मचारियों से पूँछताँछ भी किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार खुखबू सिंह, प्रभारी वीडिओ संजेश कुमार श्रीवास्तव व प्रशासिन अधिकारी एवं ब्लॉक के कर्मचारी तथा राजस्व टीम मौजूद रही।