Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

अग्निशमन यंत्रों की तत्काल जाॅच कराकर रिफिलिंग कराये साथ ही संचालन हेतु कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कराये-सोम्या अग्रवाल

बस्ती । जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अग्निकाण्ड की घटनाओं के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि कैली मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में स्थापित अग्निशमन यंत्रों की तत्काल जाॅच कराकर रिफिलिंग कराये, इसके साथ ही अग्निशमन यंत्रों के संचालन हेतु कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कराये।
उन्होने निर्देश दिया है कि सभी चिकित्सालयों में निर्धारित तिथियों में अग्निशमन यंत्रों को ठीक कराने तथा सुचारू रूप से कार्य करने के लिए माकड्रिल कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में 07 अप्रैल, जिला अस्पताल में 08 अप्रैल, ओपेक चिकित्सालय कैली में 09 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.00 बजे तथा सीएचसी मरवटिया में 10 अप्रैल, साॅउघाट में 12 अप्रैल, सल्टौआ में 13 अप्रैल, भानपुर में 15 अप्रैल, रूधौली में 16 अप्रैल, कुदरहाॅ में 17 अप्रैल, कप्तानगंज में 19 अप्रैल, हर्रैया में 20 अप्रैल, गौर में 22 अप्रैल, परसरामपुर में 23 अप्रैल, विक्रमजोत में 24 अप्रैल, दुबौलिया में 26 अप्रैल तथा बहादुरपुर में 27 अप्रैल को अपरान्ह 12.00 बजे माकड्रिल का यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा।