Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सरकारी राशन की दुकान हुई निलंबित, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हर्रैया/बस्ती।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल के निर्देश पर विकास खण्ड गौर के कुर्दा ग्राम सभा की सरकारी राशन की दुकान निलंबित कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

बता दे कि 3 दिन पहले गौर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के पास ग्रामीणों ने एक पिकअप सरकारी राशन के 40 बोरे गेहूं के साथ पकड़कर गौर पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त राशन को बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पहले तो गौर पुलिस ने मामले को रखा दफा करने का प्रयास किया। परंतु जब यह खबर मीडिया में फैल गई तो उक्त खबर का संख्या लेते हुए उच्चाधकारियों के निर्देश पर जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए आपूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार की तहरीर पर थानाध्यक्ष द्वारा कोटेदार यासीन खातून, पति इमरान निवासी कुर्दा थाना गौर, वाहन चालक प्रवेश शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी मुसहा बरह पेड़ा थाना पैकलिया तथा वाहन स्वामी सूरज कुमार गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी रेपटा खड्ग थाना गौर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।