Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

सीडीओ के पहले ही निरीक्षण में उजागर हुई लापरवाही

कुदरहा/बस्ती।सीडीओ का कुदरहा ब्लाक मुख्यालय पर दौरा होने की सूचना मिलते ही ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गए । चुनाव संबंधी आदेशों और निर्देशों को आनन-फानन में दीवारों पर चस्पा करने लगे । दोपहर बाद पहुंचे सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने ब्लॉक में चल रही चुनावी तैयारियों का जायजा लिया इसके बाद सीडीओ खंड विकास अधिकारी व टीम के साथ स्ट्रांग रूम बनाये गए श्री गुरुशरण पाल जनता इंटर कालेज गायघाट का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें लगभग बीस मिनट तक गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा ।लेकिन गेट का ताला नहीं खुला तो नाराज सीडीओ बैरंग वापस लौट गयें। हालांकि एक अप्रैल को ही आदेश जारी कर सहायक विकास अधिकारी सीपी चौधरी के साथ तकनीकी सहायक सतेन्द्र कुमार तिवारी, चंद्र भूषण यादव ,श्याम नारायण , सुरेंद्र सिंह को स्ट्रांग रूम के तैयारी का जिम्मा दिया गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सीडीओ को बिना निरीक्षण के ही बैरंग लौटना पड़ा।