Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

एडवोकेट के बेटे का सहायक अभियंता एई के पद पर चयन

बस्ती।(अरुण कुमार) जिले के आवास विकास कालोनी निवासी एडवोकेट अशोक कुमार द्विवेदी के छोटे बेटे हरिअंशु द्विवेदी का लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियंत्रण सेवा 2019 असिस्टेंट इंजीनियर ऐई के पद पर लोक निर्माण विभाग में चयन होने से खुशी का माहौल है। हरिअंशु द्विवेदी की इस कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कप्तानगंज के इंदिरा भवन पर एक स्वागत सभा का आयोजन कर उन्हें बुके और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

आवास विकास निवासी एडवोकेट अशोक कुमार द्विवेदी के बेटे हरिअंशु शुरु से ही मेधावी रहे। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट इंजीनियर सामान्य वर्ग मे 13वे रैंक हासिल कर लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर चयन हुआ है। हरिअंशु द्विवेदी ने प्रारंभिक शिक्षा सावित्री विद्या बिहार बस्ती से हुई।बीटेक की परीक्षा मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज इलाहाबाद से की। 01 वर्ष तक गोवा के मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी की। साथ ही लोक सेवा आयोग की तैयारी करते रहे। 2020 में लोक सेवा आयोग की हुई परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 13वां रैंक हासिल कर प्रदेश में जिले का मान बढ़ाया है। हरिअंशु के पिता अशोक द्विवेदी एडवोकेट है। मां चंद्रावती देवी ग्रहणी है। बड़े भाई मुकुल द्विवेदी हैदराबाद पूर्वांचल बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बड़े बहनोई अजय कुमार पाण्डेय पूर्व निजी सचिव रहे हैं। बेटे की कामयाबी पर मां चंद्रावती देवी वह भाई मुकुल द्विवेदी काफी खुश दिखे। वही शुभचिंतकों का रिश्तेदारों का फोन पर बधाई देने‌ वालो का तांता लगा रहा। प्रयागराज से लौटते कप्तानगंज स्थित इंदिरा भवन पर उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए बातचीत के दौरान हरिअंशु ने बताया कि मेहनत लगन और आत्मविश्वास हो तो हर कामयाबियां हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता के अलावा मेरी बहन ज्योति पाण्डेय व बहनोई अजय कुमार पाण्डेय को देते हुए कहा कि माता पिता के साथ साथ दीदी और जीजा ने हमेशा हौसला बढ़ाया। जिससे इस मुकाम पर पहुचा हूँ,अभी भी सपने में आईएएस बनने की तमन्ना है। बाबा राम सभा द्विवेदी,चाचा कमलेश द्विवेदी ने आशीर्वाद के साथ बधाई दी,