Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने बाबा साहब की प्रतिमा को किया माल्यार्पण

नगर बाजार बस्ती(शकील खान) विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत बक्सर में शुक्रवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल पहुंचे। उनके साथ नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, लेखपाल जुगुल किशोर भी थे। उन्होंने पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद ग्रामीणों के शिकायत पर उन्होंने सामुदायिक शौचालय व गाँव में बनी नालियों का जाँच किया। जाँच में उन्होंने पाया कि कहीं कहीं गाँव में बनी नालियाँ गंदगी से भटी पड़ी हैं।उन्होंने प्रधान से कहा कि समय से गाँव में बनी नालियों की सफाई सुनिश्चित करें और मंछर जानित दवाओं का छिड़काव करें। इस मौके पर मेहताब आलम, नूर आलम, सहाय, इरफान अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।