Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय ने अध्यापकों के साथ खेली होली, सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को दी होली की बधाई

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के दौरान सूर्या एकेडमी के अध्यापकों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सूर्या एकेडमी के अध्यापकों विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उन लोगों का मन मोह लिया। आपको बता दें कि जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होली के 2 दिन पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने अध्यापकों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी इस दौरान सूर्या एकेडमी के अध्यापकों ने फाग गीत और विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया बेहतर कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले अध्यापकों को डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं होली की बधाई। कार्यक्रम के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसे मिलजुल कर मनाएं होली में शांति बनाए रखें डॉ उदय ने कहा कि सूर्या ग्रुप लगातार विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है स्कूल बंदी की वजह से छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंच सके डॉ उदय सभी छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं और जनपद के समस्त जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बबीता त्रिपाठी, ममता पांडे, आशुतोष पांडे,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।