Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

दर्जनों गांवों का दौरा करके आम आदमी पार्टी ने बढाई अपनी हलचल

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी सक्रिय नजर आ रहे आम आदमी पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी प्रदेश भर में जिला और विधानसभा टीमों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर इमरान लतीफ इन दिनों अपने गृह जनपद सिद्धार्थनगर में जमे है। 2 अक्टूबर को डुमरियागंज क्षेत्र में हाथरस की घटना के विरोध में एक विशाल धरना प्रदर्शन करके उन्होंने स्थानीय राजनीति में आम आदमी पार्टी की धमक का एहसास कराया है। इस बीच में आप नेता इमरान लतीफ लगातार विधान सभा डुमरियागंज के विभिन्न गांवों का दौरा करके लोगों को आम आदमी पार्टी की विचारधारा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कामों से रूबरू करा रहे हैं। बयारा, चकचई, धनखरपुर, रंगरेज़पुर, कंचनपुर, हल्लौर, बसडीलिया, बिथरिया, बेवां, लटेरा, भरड़िया, महुआरा, जबजौवा, सागर रौजा, बनकटी, पटखौली, टड़वा, असनहरा आदि गांवो का दौरा कर चुके जिला संगठन मंत्री मोहम्मद अमीन बताते हैं कि शीर्ष नेतृत्व की सक्रियता और आप नेता इमरान लतीफ के भ्रमण के कारण जनपद में लोग तेज़ी से जुड़ रहे हैं। मोहम्मद अमीन ने बताया कि जनपद की सभी विधानसभाओ में कार्यकारिणी का गठन हो चुका है। पार्टी जल्द ही बूथ स्तर तक अपना मज़बूत संगठन बना लेगी। डुमरियागंज विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र आर्य बताते हैं कि कोरोना काल मे पार्टी कार्यकर्ता लगातार गांव- गांव पहुंचकर ऑक्सिमिटर के माध्यम से लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।