Monday, July 1, 2024
Others

वार्ड नं0 18 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी उम्मीदवार चन्द्रशेखर सिंह उर्फ गोलू सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र में किया तूफानी दौरा

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वहीं राजनैतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और गरीबो की मदद ही उनकी प्राथमिकता होगी युवा प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह उर्फ गोलू सिंह का जो खुद की मेहनत, संघर्ष और मृदुल व्यवहार के बलबूते मतदाताओं के चहेते बन बैठे है। समाजसेवा क्षेत्र में बीते कई वर्षों से लोगो की सेवा में जुटे रहने वाले गोलू सिंह ने अब अपनी राजनैतिक पारी की शुरुवात जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार के रूप में की हैं। वार्ड नम्बर 18 से चुनाव लड़ रहे गोलू सिंह लगातार रोड शो के साथ डोर टू डोर दस्तक देकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ पंचायत के दंगल में कूदे गोलू सिंह ने आज क्षेत्र के इमलीडीहा गाँव, कर्री समेत दर्जनों गाँव का दौरा कर जनता जनार्दन से विजयश्री का आशीर्वाद मांगा। वार्ड नम्बर 18 से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी गोलू सिंह जब क्षेत्र के कर्री गाँव पहुंचे तो सैकड़ो ग्रामीण खुद आगे बढ़कर उनके जनसम्पर्क अभियान में शामिल हुए जिसे देख यही कहा जा सकता है कि अपने अच्छे कार्यों के बलबूते वो जनता के दिलों में उतर चुके है। निश्चित जीत के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाले प्रत्याशी गोलू सिंह को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देख विरोधी प्रत्याशी सकते में हैं। विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गोलू सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के पहले भी जनता की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर जहाँ उसका समाधान कर रहा हूँ वही जीतने के बाद क्षेत्र की तकदीर औऱ तस्वीर दोनों सवांर दूंगा। *स्थानीय जनता से जब हमारे संवाददाता ने प्रत्याशी गोलू सिंह को लेकर सवाल पूँछे तो जनता ने भी दो टूक शब्दों में यही जबाब दिया कि वार्ड नम्बर 18 से गोलू सिंह जैसा कोई भी उम्मीदवार नही है, गोलू सिंह की कथनी करनी में कोई अंतर नही है इसलिए हम सभी उन्ही को जिताने जा रहे हैं।*