Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक संजय ने रोजगार मेले में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बस्ती। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बुधवार को सल्टौआ विकास खण्ड के परिसर में आयोजित रोजगार मेले में प्रदेश सरकार के चार वर्ष के उपलब्धियों की जानकारी देते हुये कहा कि रूधौली क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनायें पूरी हुई है और सम्पर्क मार्ग, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोल्डेन कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक योजनायें तेजी से पूरी करायी जा रही है।

इसी कड़ी में साऊंघाट, रूधौली एवं भानपुर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करते हुए विधायक संजय प्रताप ने कहा कि कोरोना संकट काल में अनेक विकास कार्य ठहर से गये थे किन्तु उन्हें फिर गति दिया जा रहा है। कहा कि लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये।
कार्यक्रमों में विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, नरेंद्र चंचल, सत्येन्द्र शुक्ला ‘जिप्पी’ रामनेवाश गिरी, इन्द्रसेन उपाध्याय विपिन मिश्रा सेवा योजन के कर्मचारी लवकुश पाण्डेय, उमेश यादव, विकास शर्मा के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।