Tuesday, May 7, 2024
उत्तर प्रदेश

शहीद दिवस पर स्वच्छता दूतो के सम्मान समारोह का आयोजन

लोनी। नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद (ययव कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता दूतों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन राम विहार क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्र कराने में जितना योगदान गांधी जी, नेहरू एवं तिलक का था उतना ही योगदान देश के लिए छोटी सी उम्र में हंसते हंसते सूली पर चढ़ने वाले करने अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु का है। तत्पश्चात देशभक्ति नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अतिथि विजेंद्र ने कहा कि हमे अपने अमर शहीदों की शहादत को नही भूलना चाहिए बल्कि उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री युवा मंडल के अध्यक्ष वसीम ने कहा कि भारत देश को विकसित बनाने के लिये युवा वर्ग को आगे आना होगा तभी हम विश्वकर्मा नही बल्कि विश्व का निर्माण करने वाले विश्व गुरु के रूप में जाने जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो तथा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से स्वच्छता में योगदान देने वाले अनीता, माया, प्रमोशन, शारदा, तोहिद, वसीम, अंजलि, बबिता, मानसी, अरुणा, तालिब, शारिफ, अजय कुमार, दया एवं सनोवर खान को स्वच्छता दूत के रूप में सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सनोवर खान उर्फ सोनू ने किया।