Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

कैच दा रेन कार्यक्रम की संदर्भ सामग्री की जिला विकास अधिकारी ने की प्रसंशा

गजियावाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में शुरू किये जा रहे कैच दा रेन जागरूकता कार्यक्रम हेतु तैयार किये फोल्डर एवं पोस्टरों का आज जिला विकास अधिकारी श्री भाल चंद्र त्रिपाठी व्दारा आज विकास भवन में अवलोकन किया.
श्री त्रिपाठी व्दारा तैयार संदर्भ साहित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बारिश के जल के संग्रह के लिए चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा जागरूकता अभियान चलाया जाना बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है.
उन्होंने कहा कि पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है.
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 50 गांव का चयन किया गया है. जिनमें कैच दा रेन कार्यक्रम का संचालन युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के सहयोग से किया जायेगा. नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के जल संग्रह हेतु जागरूकता के पोस्टर फोल्डर वितरण के अलावा जल शपथ, पदयात्रा रैली, नुक्कड़ नाटक, ज्ञान स्पर्धायें, सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर महेंद्र सिंह पाल, भी उपस्थित रहे.