Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

स्वच्छ जल, स्वच्छ परिवेश सभी का अधिकार है-रेहान फारुखी

बस्ती। विश्व जल दिवस के अवसर पर आनंद वेलफेयर सोसायटी एवं जल निगम की ओर से निगम परिसर एवं साऊंघाट ब्लाक के खजौआ गांव में गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। अधिशाषी अभियंता रेहान फारूकी ने कहा कि स्वच्छ पेय जल 21 वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती है। स्वच्छ जल, स्वच्छ परिवेश सभी का अधिकार है।

इसलिये संपूर्ण मानव समाज और बेजुबानों के हित में हमें जल संरक्षण को लेकर गंभीर होना पड़ेगा तभी हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर पायेंगे। आनंद वेलफेयर सोसयाटी के प्रबंधक अंशुल आनंद ने कहा कि जल ही जीवन है। इसकी फिजूल खर्जी हमारे लिये मुसीबत बन सकती है। इसलिये हम सबको अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव लाकर पानी की फिजूल खर्जी रोकने होगी। इस अवसर पर मौजूद लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। दोनो कार्यक्रमों में अधिशाषी अभियंता रेहान फारूकी, लवकुश, कमल, मनोज, रविशंकर आदि का योगदान रहा।