Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

बीजेपी सरकार पारदर्शिता के साथ कार्यों पर जोर दे रही है-रवि सोनकर

कुदरहा। कुदरहा ब्लॉक के मेहनौना गांव में क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाया गया था जिसमें सीएससी के माध्यम से करीब 300 श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण किया गया । विधायक के द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में चयनितों को लाभ वितरित किया गया।

शनिवार को कुदरहा विकास क्षेत्र के मेहनौना गांव में श्रम विभाग का शिविर लगाया गया । विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर की उपस्थिति में विभाग के उप श्रम प्रवर्तक डॉ दिव्य प्रताप सिंह विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं मातृत्व हित लाभ योजना , शिशु हित एवं बालिका मदद योजना , संत रविदास शिक्षा योजना , मेधावी छात्र पुरस्कार योजना सहित 13 योजनाओं पर विस्तार से बताया और कहा कि कामगार मजदूरों के हित लाभ हेतु विभाग द्वारा 13 योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें वेल्डिंग कार्य , बढ़ाई कार्य , राजमिस्त्री , सड़क कार्य , मिट्टी कार्य जैसे 40 तरह के कार्यों में लगे मजदूरों का 31 मार्च 2021 तक निशुल्क पंजीयन एवं नवीनीकरण किया जा रहा है । जिसके लिए कामगार की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो तथा उसे 90 दिन के कार्य का अनुभव हो ।
इसके बाद मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर ने कहा कि मौजूदा सरकार हर वर्ग के विषय में सोच रही है । मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चार पक्के पुल, राजकीय महाविद्यालय एवं सड़कों का विकास किया जा रहा है । बीजेपी सरकार पारदर्शिता के साथ कार्यों पर जोर दे रही है ।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 40 छात्राओं को साइकिल विधायक द्वारा वितरित किया गया । मातृ शिशु योजना के तहत 10 पात्रों को एक लाख की एफडी , 20 को पुत्री विवाह योजना का प्रमाण पत्र तथा मृत्यु विकलांगता सहायता पेंशन योजना के तहत 5 को दो लाख का एफडी दिया गया । विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ।
मंच का संचालन प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित शुक्ला तथा व्यवस्थापक धनंजय पाल उर्फ नवनीत ने किया ।
इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता देवानंद उपाध्याय , श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार दुबे , एसडीएम अतिरिक्त राजेश सिंह , खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर कृपाशंकर सिंह , प्रधान प्रतिनिधि निर्भय प्रकाश पाल , कमलेश पाल , चंद्रशेखर दुबे , विभूति सिंह , अवनीश पाल भोलू , मोहंती दुबे , श्रुति अग्रहरी , बृजेश यादव , समर बहादुर पाल , सुभाष दुबे सहित तमाम क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे