Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करती –जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया।
जिलाधिकारी ने आगामी 19 मार्च 2021 से प्रारम्भ होने वाले कार्यक्रमों जिसमें विगत 04 वर्षो के विकास पर आधारित ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन सहित प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में अधिकारियों से बात-चीत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने दिनांक 19 मार्च से 24 मार्च 2021 तक जनपद मुख्यालय सहित सभी विकास खण्डों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे-मिशन किसान कल्याण, मिशन व्यापारी कल्याण, मिशन शक्ति, मिशन रोजगार, मिशन श्रमिक कल्याण, आदि के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं, कृषक हित, व्यापारी हित, स्थापना सुविधायें, आदि की क्षेत्र में उपलब्धियों से जन सामान्य को अवगत कराये जाने और कार्यक्रमों के माध्यम से जनहित से जुड़ी एवं लाभार्थी परक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राज नारायण त्रिपाठी, पी0डी0 प्रमोद कुमार यादव, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।