Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

सरयू नदी में स्नान कर रहे दो बीटेक के छात्र लापता, खोजबीन में जुटे गोताखोर

कलवारी/बस्ती। सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर सोमवार शाम को इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर से बीटेक कर दो छात्र स्नान करते समय डूब गये। काफी तलाश के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चला। छात्रों के डूबने को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस स्थानीय गोताखोर के साथ खोजबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार इंजिनियरिंग कालेज अकबरपुर छह छात्र अमित निवासी गौरीबाजार जिला देवरिया, हम्माद हुसैन साहगंज थाना कोतवाली प्रयागराज, अमितराणा चौरी बाजार अयोध्या, अर्पित गंगवार राजाकुली नगर भोपालगंज फरूखाबाद, तरूनेश शिवम लखनउ तथा देवांश सिंह हापुड़ पुल पर आये थे। सभी स्नान करने के लिए पुल के पश्चिम गये। नहाते समय तरूनेश शिवम तथा देवांश सिंह अचानक डूबने लगे। साथ नहा रहे छात्रो ने बचाने का प्रयास किया किन्तु तब तक लापता हो गये। सूचना पर एसओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, एसओ अलीगंज, चौकी प्रभारी माझाखुर्द राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ पंहुचे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय गोताखोर के मदद से दो युवको की तलाश किया जा रहा है। अब तक सफलता नहीं मिली है। यदि सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ का मदद लिया जायेगा।इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।