Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

लाभार्थी को पता ही नहीं निकाल गया आवास का धन

बभनान/बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में एक आवास के लाभार्थी के गैर जानकारी में ही उसके आवास का धन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। लाभार्थी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।दिए गए शिकायती पत्र में सावित्री पत्नी पांचू ने बताया है कि वह परसरामपुर ब्लॉक के जीतीपुर गाँव की निवासी हैl उसे आवास आवंटित हुआ था।उसका आवास का धन कोई गलत तरीके से निकाल लिया जिसकी जानकारी उसे नहीं है जिसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान है आशंका व्यक्त किया है कि उसी के गांव की एक जनप्रतिनिधि ने यह कारनामा किया है