1
शिक्षक करता आपकी जड़ता का अवसान।
मनोयोग से कीजिए शिक्षक का सम्मान।
शिक्षक करता छात्र के अन्धकार को दूर।
स्नेह और सम्मान दो, शिक्षक को भरपूर।
गुरु हमेशा ज्ञान का देता दिव्य प्रकाश।
गुरु-कृपा से अधर पर रहता नित उल्लास।
सपने में भी मत करो शिक्षक का अपमान।
शिक्षक से बढ़कर यहाँ कोई नहीं महान ।
शिक्षक तो है ज्ञान की, करुणा की प्रतिमूर्ति।
वह करता है शिष्य की दिवस जिज्ञासा की पूर्ति।
आओ शिक्षक दिवस पर वर्मा करें विचार।
शिक्षक की प्रभु से अधिक महिमा अपरम्पार।
शिक्षक करता शिष्य की हर मुश्किल आसान।
शिक्षक करता शिष्य के जीवन का उत्थान।
2
प्रमुदित मन से हम करें हर क्षण का उपयोग ।
आज शिक्षक दिवस मना रहे हम लोग ।
दुनिया के हर देश में है शिक्षक का मान ।
शिक्षक करता छात्र के जीवन का उत्थान ।
बिन शिक्षा के व्यर्थ है मानव का अस्तित्व ।
निर्मित होता दोस्तों! शिक्षा से व्यक्तित्व ।
शिक्षक करता है सदा छात्रों का कल्यान ।
शिक्षक से ही ज्ञान का होता मन में भान ।
शिक्षक अपने छात्र को देता है मुस्कान ।
पूरे मन से हम करें शिक्षक का सम्मान ।
डा. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी,
जिला चिकित्सालय बस्ती