Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

बलराम यादव को डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में घोषित किया प्रत्याशी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण जारी हो चुका है और संत कबीर नगर जिले की सीट अध्यक्ष पद के लिए पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावी मैदान में उतारते हुए वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य चुनावी मैदान में अश्वमेघ घोड़े की तरह उतारा है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद बलराम यादव वार्ड नंबर 19 के सभी गांव में पहुंचकर धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटे हुए लोगों से जन समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में बलराम यादव के अगुआ डॉ उदय का चतुर्वेदी आज बलराम यादव के जन समर्थन में वार्ड नंबर 19 के दर्जनों गांव का दौरा करते हुए लोगों से मुलाकात की वहीं डॉ उदय ने बलराम यादव के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। डॉ उदय के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद हजारों युवाओं ने बड़े जोर शोर से के साथ डॉ उदय का स्वागत करते हुए बलराम यादव को चुनावी रण क्षेत्र में विजई बनाने के लिए शपथ ली। चुनावी प्रचार में उतरे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि अगर वार्ड नंबर 19 की जनता ने चुनावी मैदान में बलराम यादव को अपना आशीर्वाद दिया तो बलराम यादव जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर विराजमान होते हुए जिले की सूरत बदलने का काम करेंगे।