Friday, May 17, 2024
बस्ती मण्डल

योग एक ऐसा चिकित्सा शास्त्र है जो शारिरिक एवं मानसिक रोगों का निवारण करता है-डॉ नवीन सिंह

बस्ती। योग एक जीवन दर्शन है तथा व्याधिमुक्त व समाधियुक्त जीवन की संकल्पना है। योग व्यक्तित्व को वामन से विराट बनाने की या समग्र रूप से स्वयं को रूपांतरित एवं विकसित करने की आध्यात्मिक विद्या है। योग मात्र एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति ही नहीं, अपितु योग का प्रयोग परिणामों पर आधारित एक ऐसा प्रमाण है जो व्याधि को निर्मूल करता है। अतः योग एक ऐसा चिकित्सा शास्त्र है जो केवल शारिरिक रोगों का ही नहीं, बल्कि मानसिक रोगों का भी निवारण करता है। उक्त विचार प्रेस क्लब बस्ती में चल रहे दो दिवसीय इंडियन योग एसोसिएशन के मंडलीय बैठक में दूसरे दिन कार्यशाला विषय पर इंडियन योग एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर के कार्यकारी सदस्य डॉ नवीन सिंह ने कही के योग नियमित करने से आपके मानसिक और शारीरिक रूप में अलग परिवर्तन आने लगता है। साथ ही भीतर से शत्रु गुण घटते घटते निर्मूल हो जाते हैं और मित्र गुण बढ़ते बढ़ते एक दैवीय व्यक्तित्व में परिवर्तित कर देते हैं।

इसी क्रम में पतंजलि योग समिति बस्ती के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र आर्य ने बताया कि मनुष्य योग के द्वारा जब ईश्वरीय शक्ति से संपन्न हो जाता है तो वह देवता महापुरुष युगपुरुष निर्माता युग दृष्टा या महामानव बन जाता है। इस कार्यकाल शाला में पतंजलि महिला प्रभारी संगीता यादव , डॉ शची श्रीवास्तव , राम मोहन पाल , डॉ अनन्या श्रीवताव ,मनीषा शुक्ला ,सन्नो दुबे, वेदांत सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।