Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं का कल होगा टेस्ट

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल नए सत्र में प्रवेश लेने वाले रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र-छात्राओं का टेस्ट सूर्या परिसर में लिया जाएगा। सूर्या एकेडमी में अध्यापकों की पैनल छात्र छात्राओं का टेस्ट लेगा। टेस्ट में सफल हुए छात्र छात्राओं को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार ने राहत देते हुए 3 महीने की फीस माफ करने का भी ऐलान पहले से ही किया है। टेस्ट के लिए विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगातार नए सत्र से प्रवेश का कार्यक्रम जारी है वही रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र-छात्राओं का कल टेस्ट के माध्यम से प्रवेश लिया जाएगा। टेस्ट में सफल छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार ने 3 महीने की फीस माफ करते हुए बड़ी सौगात दी है। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या एकेडमी अपने छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर है लगातार कोरो ना काल से लेकर अब तक छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराते हुए ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कराई गई थी वहीं विद्यालय खुलने के बाद ऑफलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।