Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

मुहल्ला क्लास वर्तमान समय की मांग,विभाग की प्राथमिकता-सत्या पाण्डेय

सल्टौआ/बस्ती।कोरोना के कारण बन्द विद्यालय के चलते बच्चे अपने अपने घरो पर हैं,जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की मंशा के मुताबिक उन्हें मुहल्ला क्लास के द्वारा शिक्षा प्रदान किया जा रहा है,इसी क्रम में सल्टौआ ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पचमोहनी में संचालित मोहल्ला क्लास में बुलाकर शिक्षा उन्हें शिक्षा प्रदान किया जा रहा यह जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापिका सत्या पाण्डेय ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्टौआ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों को उनके पूर्व ज्ञान से जोड़ते हुए आगामी नये पाठ्यक्रम से अवगत कराया जा रहा है,जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधान राम रक्षा त्रिपाठी,समाजसेवी शुशील त्रिपाठी सहित अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है,मोहल्ला कक्षाए काफी सफल साबित हो रही हैं और इसमें प्राइवेट स्कूलों में पढने वाले बच्चे भी प्रतिभाग कर रहे हैं,मोहल्ला क्लास चलाने के लिए चिन्हित किए गये प्रेरणा साथी उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहे हैं,मनीष मेहंदीरत्ता,अरुण दुबे,नेहा सिंह,नीतू सिंह,राजेश कुमार,मुहम्मद यूनुस,सौरभ त्रिपाठी,अनीता चौधरी, रंजना,राज कुमारी,उर्मिला आदि की सहभागिता रहती है।