Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

गलत तरीके से ध्वस्त की गई दुकानों को लेकर पांचवे दिन धरना जारी

बस्ती। चर्च कम्पाउण्ड से गलत तरीके से ध्वस्त की गयी दर्जनों दुकानों को फिर से स्थापित किये जाने की मांग को लेकर पाचवें दिन भी धरना जारी रहा। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने धरनारत व्यापारियों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली और समस्या के उचित समाधान का आश्वासन दिया। धरने की अध्यक्षता कर रहे महेश सिंह ने कहा पांच से धरना दे रहे व्यापारियों की स्थानीय प्रशासन सुध नही ले रहा है।

व्यापारियों को जब तक पुनः स्थापित किया जाता धरना जारी रहेगा। दिलीप श्रीवास्तव ने कहा समस्या को लेकर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का रवैया उदासीन रहा है। पीड़ित व्यापारी आगामी चुनावों में उन्हे सबक सिखायेंगे। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सूर्यप्रकाश शुक्ल, सुनील कुमार गुप्ता एवं उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा व्यापारियों की रोजी रोट छीनकर प्रशासन ने अच्छा नही किया है। प्रशासन जुल्म की इन्तेहां कर रहा है और व्यापारी धैर्य का इम्तेहान दे रहा है। न्याय मिलने तक व्यापारी चुप नही बैठेगा। आज के धरने में मुख्य रूप से शिवओम गुप्ता, जयनरायन, अजय गुप्ता, जुम्मन, भोला प्रसाद, राजमणि, हरी प्रसाद गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।