Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

चर्चगेट के दुकानदारों ने दिया धरना

बस्ती। चर्च कम्पाउण्ड से हटाये गये दुकानदारों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। दुकानदार स्थानीय प्रशासन से पुनः स्थापित किये जाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उसी जगह कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण करवाकर उदारतापूर्वक उन्हे आवंटित किया जाये जिससे उनका व्यापार और परिवार दोनो बचा रहे। आरोप है कि बगैर किसी नोटिस से कई दशक से जमी जमाई दुकानों को अचानक बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया, जबकि जमीनें चर्च की थीं, जिसका उनके पास एग्रीमेन्ट है। एडवांस में मोटी रकम दी है और माहवार किराया भी देते हैं। व्यापारियों ने कहा न्याय मिलने तक धरना जारी रहेगा। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भी धरनारत दुकानदारों को अपना समर्थन दिया है। धरने में प्रमुख रूप से शिवओम गुप्ता, विलास वर्मा, अजय गुप्ता, विशाल गुप्ता, रामनिहोरे, विनोद, हरिशंकर वर्मा, झिनकान, दीनदयाल, जयप्रकाश, जगदीश, अशोक कुमार, रामकमुर, बृजेश चौधरी, तेज नारायण, भोलानाथ शुक्ला आदि मौजूद रहे।