Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सरस सलिल ‘बेस्ट फ़िल्म पत्रकार अवार्ड 2020 ‘ से सम्मानित हुए आनंद त्रिपाठी

बस्ती/ जिले के सल्टौआ ब्लाक के कनेथू बुजुर्ग गाँव के रहनें वाले फिल्म पत्रकार आनंद त्रिपाठी को राम नगरी अयोध्या में आयोजित ‘सरस सलिल भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड 2020 में ‘बेस्ट फ़िल्म पत्रकार 2020 के अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रदीप पांडेय चिंटू और अंजना सिंह जैसे कई फनकारों ने भी शिरकत की। भोजपुरी सिनेमा के लिए काम करने वाले कलाकारों के साथ साथ इसके प्रचार प्रसार में अतुल्य योगदान देने वाले कई शख्सियतों को भी अवार्ड दिया गया। ज्ञात हो कि प्रसिद्ध पत्रिका ‘ सरस सलिल 1993 से लगातार पाठकोँ का मनोरंजन करती आई है और गत 2 वर्षो से भोजपुरी सिनेमा को बढ़ावा देने और भोजपुरिया कलाकरों के हौसला अफजाई के लिए भोजपुरी अवार्ड का आयोजन करती आई है। इस साल ये आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन धरती अयोध्या में आयोजित हुआ जिसमे पत्रकार आनंद त्रिपाठी को बेस्ट फ़िल्म पत्रकार 2020 अवार्ड के लिए चुना गया। जूरी के फैसले के बाद स्टेज पर बस्ती के भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी के हाथों उन्हें ये पुरस्कार मिला। वर्तमान में मुम्बई में रह रहे आनंद त्रिपाठी पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता की डोर को थामे साल 2006 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुवात की थी । कई टीवी चैनल में एंकर और एडिटर रहे चुके आनंद त्रिपाठी पिछले कुछ सालों से डिजिटल की दुनिया मे फ़िल्म पत्रकारिता करते आये आये हैं। भोजपुरी सिनेमा की खबरों के साथ साथ कलाकारों के बेवाक इंटरव्यू करने के लिए मशहूर इस पत्रकार को लाखों नही करोड़ो लोग देखते हैं। बेस्ट फ़िल्म पत्रकार का अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ‘ये ट्रॉफी आप सब को समर्पित है ‘ आपके बिना कुछ भी संभव नही था ‘ । फिलहाल भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने भी आनंद त्रिपाठी को अपने अपने अंदाज में शुभकामनये दी हैं।