Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आपत्तियों का निस्तारण कर आवेदक को संतुष्ट करना मेरा नैतिक कर्तव्य होगा -अतुल मिश्रा

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण सूची को लेकर जनपद में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है हर तरफ आवाज उठ रही है कि परसीमन में तमाम गलतियां हुई है जिसे लेकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ती जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में की जा रही हैं जिसकी सुनवाई एक पैनल के तहत ,आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए आपत्ती करने वाले आवेदकों को संतुष्ट करना मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है, इस संबंध में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने बताया कि यह सुनने में आ रहा है की ऐसी गलतियां हुई हैं जहां एक पंचवर्षीय योजना के पहले कुछ और था और उसे दोबारा पिछड़ी जात में कर दिया गया ऐसी शिकायतें मिल रही हैं यदि ऐसा शिकायत से संबंधित आपत्तियां आती है तो उस पर विचार करते हुए पैनल टीम के द्वारा विस्तृत जांच कराकर आवेदक को संतुष्ट किया जाएगा दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी शासन के निर्देश के क्रम में पूरी पारदर्शिता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करते हुए किया जाएगा, ऐसी धांधली विकासखंड बघौली के तहत अमूमन ग्राम पंचायतों में देखी जा रही है जांच उपरांत यह पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।