Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

गन्ना मूल्य भुगतान के बाद हो गरीबों, किसानों से बिजली, बकाये की वसूली

बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर के.सी.सी. की आर.सी. एवं विद्युत बकाया की वसूली में किसानों, उपभोक्ताओं का उत्पीड़न रोके जाने की मांग किया है।

पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में गरीबों, किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया वाल्टरगंज और अठदमा चीनी मिलों पर बकाया है। गन्ना मूल्य भुगतान न हो पाने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जबकि बैंक प्रबंधन के द्वारा समय से कर्ज न जमा करने पर चालान काटा जा रहा है। बिजली बकाये के लिये भी उन पर दबाव के साथ ही उत्पीड़न हो रहा है। ऐसी स्थिति में गन्ना मूल्य भुगतान न होने तक किसानों, गरीबों पर आर.सी. न जारी किया जाय।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।